मैं अक्सर जब घुमक्कड़ी के लिए निकलता था तो कई बार कुछ छोटे छोटे वीडियोस बना दिया करता था। इन वीडियोस को फिर मैं अपने हार्ड डिस्क में रख दिया करता था। कोरोना के चलते घर, पौड़ी गढ़वाल, में हूँ तो सोचा इन वीडियोस का कुछ किया जाये।
इस सोच के तहत हाल फिलहाल में जो कुछ छोटे छोटे वीडियोस बनाये थे उनसे यह कोलाज जैसा बनाया है। उम्मीद है आपको यह पसंद आयेगा।
अगर यूट्यूब पर विडियो देखना चाहें तो उसका लिंक: कुछ रैंडम शॉट्स
बहुत सुन्दर। उत्तराखण्ड हर जगह खूबसूरत है।
जी सही कहा सर। जिधर नजर जाये उधर ही नजारे देखने को मिल जाते हैं।
शानदार फोटोज जवं वीडियो खूबसूरत उत्तराखंड की।
नैसर्गिक सौन्दर्य के खूबसूरत दृश्य ।
जी आभार…..
जी शुक्रिया…
बहुत सुन्दर चित्रावली।
जी आभार, सर…
अनुपम दृश्य
जी आभार….