इंतजार

इंतजार - कविता | विकास नैनवाल 'अंजान'

एक जोड़ी आँखें
करती रहती हैं
इंतजार
उसका जो चला गया था
छोड़कर कभी
ज़िन्दगी के सफर में
बीच मझदार पर

एक जोड़ी आँखें
करती रहती हैं इंतजार
उन खुशियों का
उन लड़ाइयों का
उन हसरतों का
उन तम्मनाओं का
जो होनी थी पूरी
पर हो न सकी कभी

एक जोड़ी आँखें
तकती रहती हैं
घर के द्वार की तरफ
हो जाती हैं सजग
जब सुनती हैं आहट कदमों की
इस उम्मीद में
के शायद लौट आये वो
किसी दिन
के न होना पड़ेगा
उन्हें नाउम्मीद
किसी दिन

एक जोड़ी आँखें
हो जाती हैं पनीली
आज भी
इतने वर्षों बाद
क्योंकि वो कैद हैं
अपने एकाकी पन के साथ
इस इंतजार में
के वो आएगा और दिलाएगा
निजाद
इस कैद से

एक जोड़ी आँखें
जानती हैं 
के न खत्म होगा इतंजार
न पूरी होगी उम्मीद
हर शाम
द्वार
को तकते हुए
गीली होती रहेंगी ये आँखें
क्योंकि
शायद
इस इंतजार ने
इस उम्मीद ने
आँखों के पोरों पर मौजूद अश्रुओं की बूंदों ने
ही जोड़ा हुआ है उसे उससे
जो छोड़ कर चला गया था
और न लौटेगा कभी

और शायद इसीलिए
यह एक जोड़ी आँखें
तकती रहती हैं
द्वार की ओर
और करती रहतीं हैं
इंतजार

कविता उत्तरांचल पत्रिका के अक्टूबर अंक में प्रकाशित हुई

© विकास नैनवाल ‘अंजान’

About विकास नैनवाल 'अंजान'

मैं एक लेखक और अनुवादक हूँ। फिलहाल हरियाणा के गुरुग्राम में रहता हूँ। मैं अधिकतर हिंदी में लिखता हूँ और अंग्रेजी पुस्तकों का हिंदी अनुवाद भी करता हूँ। मेरी पहली कहानी 'कुर्सीधार' उत्तरांचल पत्रिका में 2018 में प्रकाशित हुई थी। मैं मूलतः उत्तराखंड के पौड़ी नाम के कस्बे के रहने वाला हूँ। दुईबात इंटरनेट में मौजूद मेरा एक अपना छोटा सा कोना है जहाँ आप मेरी रचनाओं को पढ़ सकते हैं और मेरी प्रकाशित होने वाली रचनाओं के विषय में जान सकते हैं।

View all posts by विकास नैनवाल 'अंजान' →

0 Comments on “इंतजार”

  1. विकास भाई, उम्मीद पर इंसान जिंदा रह सकता है। इसलिए ही इंसान की आंखे किसी अपने का ििईंटजार करती रहती है। भयत सुंदर रचना।

  2. इंतज़ार तो दिल को होता है पर एक जोड़ी नयन ही हैं जो सहते हैं हर पीड़ा को और आनंद में लम्हों को भी …
    सुंदर अर्थपूर्ण रचना …

  3. वाह!लाजवाब अभिव्यक्ति.एक जोड़ी आँखों का जीवन आँखों में सिमट दिया आपने …प्रेम की सुंदर अनुभूति.
    सादर

  4. बकौल कविवर कुंवर बेचैन-

    "प्रतीक्षा ही प्रेम का आधार है।"

    इंतिज़ार पर सुंदर रचना। कविता को सुगढ़ बनाने के लिए भाव,संवेदना और विचार को शब्दों में पिरोते समय अनावशयक विस्तार से बचना ज़रूरी है।

  5. जी आभार। आपने सही कहा कि अनावश्यक विस्तार से बचना चाहिए। आपकी टिप्पणी किन हिस्सों को लेकर है यह अभी मुझे साफ़ नहीं हो पा रहा है। अगर आप साफ़ कर देंगे तो कृपा होगी और सुधार करने में मुझे मदद भी मिलेगी। आभार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *