BlogchatterA2Z2024

ब्लॉगचैटर ए टू जेड 2024

2022 में मैंने Blogchatter A2Z में भाग लिया था और इस वर्ष यानी 2024 में भी मैं इसमें हिस्सा लेने का फैसला किया है।

BlogchatterA2Z 2023 का थीम

कॉमिक बुक मेरी ज़िंदगी का एक जरूरी हिस्सा रहा है। बचपन हो या अभी का वक्त ऐसा कोई माह नहीं जाता है जब मैं कोई न कोई कॉमिक बुक नहीं पढ़ता हूँ। यही कारण है कि इस वर्ष के Blogchatter A2Z की मेरी थीम है भारतीय कॉमिक बुक की दुनिया। इस थीम के अंतर्गत मैं हिंदी और हिंदी से इतर अन्य भारतीय कॉमिक बुक्स के ऊपर 26 पोस्ट्स बनाऊँगा। इन पोस्ट्स में रिव्यू भी शामिल हो सकते हैं, किरदारों की जानकारी शामिल हो सकती है, कलाकारों की जानकारी शामिल हो सकती है या फिर कॉमिक्स की दुनिया से जुड़ा संस्मरण भी हो सकता है। यानी कुलमिलाकर सभी पोस्ट कॉमिक बुक्स के इर्द गिर्द ही रहेगी।

पोस्ट्स के लिंक निम्न हैं। आप क्लिक करके इनके विषय में पढ़ सकते हैं।

  1. A से आधिरा मोही
  2. B से बाँकेलाल और बहादूर
  3. C से क्रुकबॉन्ड
  4. D से Dracula
  5. E से एक अनोखी सजा
  6. F से फिल्मों से कॉमिक बुक्स
  7. G से गमराज
  8. H से हंटर शार्क फोर्स
  9. I से इन्द्र और इंस्पेक्टर स्टील
  10. J से जंबू
  11. K से कालध्वनि
  12. L से लोमड़ी
  13. M से मेरी पहली कॉमिक बुक खरीद
  14. N से नए प्रकाशक
  15. O से ओडायन
  16. P से प्रलंयकारी मणि
  17. Q से Questions
  18. R से ड्रैक्युला: रक्तिमभूमि
  19. S से शंकर शहंशाह
  20. T से तालाब में लाश (ये पोस्ट कॉमिक बुक के विषय में नहीं है)
  21. U से अंकल कॉमिक बुकों में
  22. V से विचित्र परख
  23. W से वेब कॉमिक्स
  24. X से X-फाइल
  25. Y से यज्ञा: मौत का सौदागर
  26. Z से जीरो जी

क्या है BlogchatterA2Z

हर साल ब्लॉगचैटर वेबसाईट BlogchatterA2Z नाम का कैम्पैन चलाता है जिसमें ब्लॉगचैटर के सदस्य हिस्सा ले सकते हैं। इस कैम्पैन के चलते आपको एक थीम को लेकर अप्रैल के माह में 26 पोस्ट्स लिखनी होती हैं। खाली रविवार को आप पोस्ट नहीं करेंगे बाकी हर दिन एक पोस्ट आपको करनी होती है। थीम का चुनाव आपको खुद करना होता है। अगर 30 दिन में आप 26 पोस्ट करके इस ईवेंट को पूरा कर लेते हैं तो आपको इसके एवज में कुछ पुरस्कार भी मिलता है।