आज नौ नवम्बर है। आज ही के दिन आज से 16 साल पहले उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना हुई थी। अपनी स्थापना के वक्त उत्तरखण्ड ‘उत्तरांचल’ था और जिसे 1 जनवरी २००७ को उत्तराखंड में बदल दिया गया।
उत्तराखंड स्थापना दिवस की आप सबको हार्दिक बधाई।
इन सोलह सालों में उत्तराखंड में काफी बदलाव आये हैं। सरकारे तो काफी बदली हैं और उससे ज्यादा मुख्य मंत्री बदले गये हैं। लेकिन फिर भी जिस उम्मीद में राज्य की स्थापना हुई थी क्या वो पूरी हुई है?
मेरे अनुमान से अभी उत्तराखण्ड को एक सशक्त नेतृत्व की जरूरत है। ऐसा नेतृत्व जो उत्तरखण्ड का विकास को प्राथिमिक्ता दे। और ऐसी योजनायें बनाये जिससे उत्तराखण्ड के युवकों को अपने क्षेत्र से ही रोजगार मिल सके।
एक बार फिर आप सबको उत्तराखण्ड स्थापना दिवस की शुभकामनायें।