भारतीय कॉमिक बुक के विषय में सोचें तो 90 के दशक के बच्चों के मन में कुछ ही नाम आते हैं। जहाँ तक मुझे लगता है इन नामों में राज कॉमिक्स, डायमंड कॉमिक्स, तुलसी कॉमिक्स, मनोज कॉमिक्स, अमर चित्र कथा ही शामिल होंगे। इनमें से राज कॉमिक्स, डायमंड कॉमिक्स और अमर चित्रकथा ही ऐसे कॉमिक बुक हैं जो अब तक सक्रिय हैं जिनके नए कॉमिक बुक आ रहे हैं। बाकी अधिकतर या तो बंद हो चुके हैं या फिर कोई और प्रकाशक उनके रीप्रिन्ट निकाल रहा है। खैर, इन मुख्य कॉमिक बुक प्रकाशकों की बात की जाए तो इनके द्वारा प्रकाशित सामग्री बच्चों के लिए केंद्रित होती है। शायद यही कारण है कि काफी समय तक भारतीय पाठकों के मन में यह धारणा बनी रही कि कॉमिक बुक बच्चों के लिए होती हैं। लेकिन पिछले एक डेढ़ दशक से ऐसे कई प्रकाशनों का उद्भव भी भारतीय बाजार में हुआ है जो कि बच्चों के अलावा वयस्कों के लिए भी सामग्री प्रकाशित कर रही है।
मेरी उम्र के लोग ऐसे नवीन प्रकाशनो से कितना परिचित होंगे ये मुझे नहीं पता लेकिन मैंने सोचा कि मैं इधर कुछ चुनिंदा प्रकाशनों के नाम आपके साथ साझा कर दूँ ताकि अगर आपको कॉमिक बुक विधा से प्यार है तो आप राज कॉमिक्स, डायमंड और अमर चित्र कथा के इतर भी कुछ और प्रकाशकों को देख सकें।
यहाँ मैं यह भी कहना चाहूँगा कि मैं कोई हार्ड कोर कॉमिक बुक फैन नहीं हूँ इसलिए सभी प्रकाशनों के नाम शायद मुझे पता न हो लेकिन कुछ के नाम तो पता ही हैं। ऐसे में पाठकों को अगर कुछ नए प्रकाशनों के नाम मेरे इस लेख से पता चल जाएँ तो मेरे लिए वह काफी होगा।
तो यह प्रकाशन हैं:
होलीकाऊ
स्थापना वर्ष: 2011
संस्थापक: विवेक गोयल
शृंखलाएँ: अघोरी, कास्टर, द लास्ट असुरन, ऑपरेशन डिके, शैतान सिंह इत्यादि
भाषा: अंग्रेजी, हिंदी
फेनिल कॉमिक्स
स्थापना वर्ष: 2011
संस्थापक: विवेक गोयल
शृंखलाएँ: जासूस बलराम, तस्कर, बजरंगी, फौलाद इत्यादि
भाषा: हिंदी, अंग्रेजी
बुल्सआय प्रेस
स्थापना वर्ष: 2018
संस्थापक: रविराज आहूजा
शृंखलाएँ: आधिरा मोही, यज्ञा, जालिम माँझा, राज रहमान
भाषा: अंग्रेजी, हिंदी
याली ड्रीम्स
स्थापना वर्ष: 2012
संस्थापक: अश्विन श्रीवतसंगम
शृंखलाएँ: देवी चौधरानी, कोड नेम एल्फा, कारवां, द विलेज, रक्षक, नीलाक्षी
भाषा: अंग्रेजी, हिंदी
फिक्शन कॉमिक्स
स्थापना वर्ष: 2018
संस्थापक: बसंत पांडा, बसंत पांडा
शृंखलाएँ: कॉप, अमावस, हॉरर डायरीज़, साइकोपैथ, कॉप सीरीज, प्रोजेक्ट नेक्टर, मंजु दीदी, भूतल, छत्तीसगढ़ गौरव इत्यादि
भाषा: अंग्रेजी, हिंदी
चीजबर्गर कॉमिक्स
स्थापना वर्ष: 2023
संस्थापक: साहिल एस शर्मा
शृंखलाएँ: प्रोफेसर अश्वथामा
भाषा: अंग्रेजी, हिंदी
स्वयंभू कॉमिक्स
स्थापना वर्ष: 2021
संस्थापक: भूपिंदर ठाकुर
शृंखलाएँ: इनकॉगनिटो, सतयुग, अनमोल ज्ञान
भाषा: अंग्रेजी, हिंदी
फ्लाईड्रीम्स कॉमिक्स
स्थापना वर्ष: 2023
संस्थापक: मिथलेश गुप्ता , जयंत बलोच
शृंखलाएँ: जूनियर जेम्स बॉन्ड, लावा, किनचुलिका, बाली, लीजेंडस ऑफ रामायण, गोल्डन फाइव, मूर्खिस्तान इत्यादि
भाषा: हिंदी, अंग्रेजी
शक्ति कॉमिक्स
स्थापना वर्ष: 2021
शृंखलाएँ: फैण्टम, मैंड्रेक
भाषा: अंग्रेजी, हिंदी, बांग्ला
******
तो यह थे कुछ कॉमिक बुक प्रकाशक जो फिलहाल सक्रिय हैं। यह बच्चों की कॉमिक से इतर वयस्कों के लिए भी कॉमिक बुक प्रकाशित कर रहे हैं। अगर आप वयस्को के लिए सामग्री कॉमिक बुक फॉर्मैट में पढ़ना चाहते हैं तो एक बार इन्हें आजमा कर देख सकते हैं।
ब्लॉगचैटर A 2 Z चैलेंज से जुड़ी अन्य पोस्ट्स आप इस लिंक पर जाकर पढ़ सकते हैं
Post Views: 16
Like this:
Like Loading...
बहुत अच्छी जानकारी ।
जी जानकारी आपको पसंद आयी यह जानकर अच्छा लगा। आभार।