अँधेरी रात | हिंदी कविता | विकास नैनवाल ‘अंजान’

अँधेरी रात | हिंदी कविता | विकास नैनवाल 'अंजान'

वो गहरी अँधेरी रात थी ,
केवल मेरी तन्हाईयाँ मेरे साथ थी ,
हम बैठे हुए घूर रहे थे अपने टीवी को ,
केवल हमारी परछाई हमारे साथ थी ,

अचानक हमने सुनी कोई चीख और हमारा ध्यान भटका,
क्या ये सच्चाई थी या हमारा वहम ये ख़याल हमारे मन में खटका ,

हम ने नज़र दौड़ाई चारो और ,
न कोई नज़र आया, था सन्नाटा हर और ,
फिर अचानक हो गया अँधेरा ,
बिजली गयी थी चली और बुरा हो गया था हाल मेरा,

कुछ नहीं होगा मुझे, ये दिलाया मैंने अपने को दिलासा ,
होगी यहीं कहीं कोई टॉर्च, था मुझे इस बात का भरोसा ,

उठा मैं कुर्सी से, केवल टॉर्च थी मेरे दिमाग में ,
पानी थी टॉर्च और करना था उजाला इस अन्धकार में ,
यही सोच कर चलने लगा था मैं उस दूसरे कमरे की ओर,
दिमाग में इसके सिवा कोई बात नहीं थी कुछ और ,

लेकिन अचानक मेरे सर पर हुआ एक तेज प्रहार,
बंद हो गयी मेरी आँखें और छा गया मेरी आँखों के आगे अंधकार ,
बस बेहोश होते हुए मेरे कर्णों में पड़ी ये आवाज़,
मार दिया साले को, अब न होगी कोई आवाज़ ,

हम कर सकते हैं आराम से अब इस घर में चोरी,
ये तो गया परलोक न होगी इसकी अब कोई दूसरी इच्छा पूरी ,
बस ये ही शब्द मेरे कानों में गूँजते रहे ,
क्या यही थी ज़िन्दगी जिसके लिए हम जूझते रहे ,

फिर मैं हो गया शून्य में विलीन ,
न रहा मुझे होश हो गया में बेहोशी में  तल्लीन,
जब खुली मेरी आँखें तो हो गया मैं हैरान ,
जाने क्या वक़्त था मैं था इससे परेशान ,

चारों तरफ था वो ही अँधेरा जिससे में था घबराता,
लेकिन ये जगह तो ऐसी थी जिससे नहीं था मेरा नाता ,
मैं उठा तो मैंने अपने को उनके बीच पाया ,
वो  लोग दो थे और उनकी तरफ बढ़ रहा रहा कोई नकाबधारी साया ,

मैं उन्हें चेताने के लिए चिल्लाया,
लेकिन मेरी आवाज़ नहीं पहुंचती है उन तक ये मैंने पाया ,
वो साया अभी भी उनकी तरफ बढ़ रहा था ,
उन लोगों की नादानी पे मैं कुढ़ रहा था ,

अब मुझे ही कुछ करना होगा ये मैंने सोचा ,
मैंने उसे जाकर एक दम से दबोचा ,
मैंने उसे उठाकर पटका,
चिल्लाये वो दोनों लोग की ये  चोर था क्यूँ हवा में लटका ,

मैं अब नकाबपोश के ऊपर था ,
उन दोनों लोगो के मन में एक डर था ,
मैंने नकाबपोश की खोपड़ी में एक प्रहार किया,
उसने होश खोकर अपने हारने का इजहार किया ,

वे दोनों लोग एक कोने में दुबके पड़े थे,
जैसे हों कोई मूर्ती ऐसे खड़े थे,
मैंने अब उनको और फिर नकाबपोश को देखा ,
वे लोग होने लगे गायब जैसे मिटा रहा हो कोई पेंसिल की रेखा ,

अब मैं उधर अकेला खड़ा था ,
न कोई उधर घर था , न ही कोई उधर पड़ा था ,
किधर था मैं और क्यूँ था मैं मुझे न था इस बात का कोई अंदेशा ,
सोच रहा था मैं ये कि अचानक मैंने फिर एक साए को देखा ,

फिर एक गहरी अँधेरी रात थी ,
शायद तकदीर मेरे साथ थी
वो साया बैठ कर टीवी के मज़े ले रहा था ,
और एक नकाबपोश उसके पीछे चाकू लेके खड़ा था

– विकास ‘अंजान’

नोट : copyright  © २०१४ विकास नैनवाल  

About विकास नैनवाल 'अंजान'

मैं एक लेखक और अनुवादक हूँ। फिलहाल हरियाणा के गुरुग्राम में रहता हूँ। मैं अधिकतर हिंदी में लिखता हूँ और अंग्रेजी पुस्तकों का हिंदी अनुवाद भी करता हूँ। मेरी पहली कहानी 'कुर्सीधार' उत्तरांचल पत्रिका में 2018 में प्रकाशित हुई थी। मैं मूलतः उत्तराखंड के पौड़ी नाम के कस्बे के रहने वाला हूँ। दुईबात इंटरनेट में मौजूद मेरा एक अपना छोटा सा कोना है जहाँ आप मेरी रचनाओं को पढ़ सकते हैं और मेरी प्रकाशित होने वाली रचनाओं के विषय में जान सकते हैं।

View all posts by विकास नैनवाल 'अंजान' →

0 Comments on “अँधेरी रात | हिंदी कविता | विकास नैनवाल ‘अंजान’”

  1. एकान्त में मनोभाव एवं मनोदशा को अच्छी तरह से चित्रित किया है आपने और आपकी अन्तर्दवन्द के संघर्ष का भी बढ़िया उल्लेख किया है!:)

Leave a Reply to ajay singh Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *