तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे
मैं एक शाम चुरा लूँ अगर बुरा न लगे
क़ैसर-उल जाफ़री का यह शेर राकेश शर्मा पर एकदम फिट बैठता है। अपनी घुमक्कड़ियों के दौरान राकेश कई ऐसी खूबसूरत शामें अपने कैमरे के माध्यम से चुरा कर ले आते हैं कि देखने वाले के मुँह से वाह अपने आप निकल पड़ती है।
राकेश भाई को मैं जितना जानता हूँ उसके हिसाब से कह सकता हूँ कि उन्हें घुम्म्कड़ी में जिस चीज का शौक सबसे ज्यादा है वो उगते सूरज और ढलते सूरज अपने कैमरे में कैद करना रहा है। उगते सूरज को अपने कैमरे में कैद करने के लिए वह सुबह सुबह उठ जाते हैं और ढलते हुए सूरज के कारण जो आसमान में खूबसूरती विद्यमान हो जाती है उसे कैद करने के लिए घुमक्कड़ी को विराम देकर इन मनभावन नज़रों को कैद करने लगते हैं। मैंने खुद उनके साथ कई यात्राएँ की है (कल्सुबाई,
कौसानी, चित्तोड़गढ़-कुम्भलगढ़, गिरनार-सोमनाथ-गिर,
झाँसी-ओरछा,
जैसलमेर-जोधपुर,
माउंट आबू इत्यादि) तो इन सब क्रियाकलापों का प्रत्यक्ष दर्शी रहा हूँ। कई बार तो जल्दी न उठने के लिए दिए जा रहे तानों को भी भोगा है क्योंकि वह सुबह उठकर फोटो खींच आते हैं और मैं तब तक बिस्तर पर लेटा ही रहता हूँ।
आज का फोटो-निबन्ध उनके घुमक्कड़ी के इसी पहलू को उजागर करता है। आज ‘दुई-बात’ आपके समक्ष घुमक्कड़ी के दौरान देखे गये शामों के ऐसे नज़ारे लेकर आ रहा है जिसने राकेश भाई को ठिठकने पर मजबूर कर दिया था और वो उन्हें चुराकर अपने साथ ले आये।
उनके सोशल मीडिया हैंडल निम्न हैं:
फेसबुक | इंस्टाग्राम | यूट्यूब
उम्मीद है उनका यह नया फोटो निबन्ध आपको पसंद आयेगा।
|
गाँव की एक खूबसूरत शाम |
|
गोरखपुर के किसी होटल की एक शाम |
|
राजस्थान पुष्कर के नजदीक की एक शाम |
|
ढलते सूरज की रोशनी से रोशन होता त्रिशूल पर्वत |
|
डेजर्ट नेशनल पार्क, जैसलमेर की एक शाम |
|
खुरी, जैसलमेर |
|
खुरी, जैसलमेर की एक शाम |
|
खुरी, जैसलमेर |
|
डेजर्ट कैंप, खुरी |
|
गणेशगुळे की एक शाम |
|
मालवण की एक शाम |
तो यह थी राकेश भाई द्वारा भारत के विभिन्न प्रदेशों से चुराई गयीं कुछ शामें। फोटो-निबन्ध कैसा लगा हमें जरूर बताइयेगा। ऐसे ही और बेहतरीन तस्वीरों के लिए आप राकेश भाई को उनके सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं।
अब इजाजत दीजिये।
© विकास नैनवाल ‘अंजान’, तस्वीरों पर कॉपीराईट राकेश शर्मा के हैं
Post Views: 149
Like this:
Like Loading...
बेहतरीन फोटोज……
आभार, हितेश भाई….
भाई इनकी फोटॉग्राफ़ी बेहद उम्दा है….आपकी और मेरी हालत भी same है आराम से उठने वाली…
जी सही कहा आपने…..नींद हमें बहुत प्यारी है…..
चर्चाअंक में मेरी प्रविष्टि को स्थान देने के लिए हार्दिक आभार सर।
सब तस्वीरें बहुत खूबसूरत और दिल मोह लेने वाली हैं।
हार्दिक धन्यवाद।
फोटो निबन्ध आपको पसंद आया यह देखकर अच्छा लगा…आभार….
बहुत ही खूबसूरत तस्वीरें हैं। राकेश भाई बहुत उम्दा फोटोग्राफर हैं।
शामदार😂😂 जबरदस्त
शामदार😂😂 जबरदस्त
शामदार😂😂 जबरदस्त
बहुत ही सुन्दर फोटोनिबन्ध…।
राकेश जी की फोटोग्राफी लाजवाब है।
जी सही कहा। उनके खजाने में ऐसे कई अनमोल मोती हैं।
वाह!! जबरजस्त ज़िंदाबाद
जी आभार मैम। आपने सही कहा उनकी फोटोग्राफी वाकई बेहतरीन है।
अतुलनीय और लाजवाब फोटोग्राफी और उतना ही सुन्दर परिचय.
जी आभार….
बहुत बढ़िया
जी आभार…..
राकेश भाई बहुत प्रतिभाशाली है। प्रकृति से उनका प्रेम अतुलनीय है । काश मैं भी राकेश भाई के पीछे बैठ कर इन जगहों पर गया होता ।
बेहतरीन फोटोज राकेश भाई
बेहतरीन आलेख विकास भाई
जी सही कहा। उनकी खींची हुई फोटो मन मोह लेती हैं।
शानदार तस्वीरें
जी आभार…
आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल रविवार (25-10-2020) को "विजयादशमी विजय का, है पावन त्यौहार" (चर्चा अंक- 3865) पर भी होगी।
—
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
—
विजयादशमी (दशहरा) की
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
—
सादर…!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
—