बुक हॉल: जुलाई 2024 में आई पुस्तकें

जुलाई 2024 बुक हॉल

वैसे तो मैंने जून में इतनी किताबें खरीद ली थीं कि सोचा था कि अब कुछ और नहीं खरीदूँगा लेकिन फिर न न करते हुए भी खुद को रोक नहीं पाया और जुलाई के अंत तक आते आते काफी किताबें जुटा लीं। इस बार किताबें सभी आईं तो ऑनलाइन स्रोतों से थी लेकिन ये स्रोत अलग अलग थे। अधिकतर किताबें अमेज़न से आयीं क्योंकि उधर ये अच्छे खासे डिस्काउंट पर मौजूद थीं। इसके अलावा फ्लाईड्रीम्स प्रकाशन और नैशनल बुक ट्रस्ट से भी कुछ किताबें मँगवाई गयीं। अगर संख्या के हिसाब से देखा जाए तो इस बार 28 किताबें मँगवाई गयी जो कि अच्छी खासी संख्या है।

चलिए अब ज्यादा देर न करते हुए देखते हैं कि जुलाई 2024 में कौन कौन सी किताबें संग्रह में जुड़ीं।

अमेज़न से ली गयी किताबें
अमेज़न से मँगवाई गयी पुस्तकें
अमेज़न से मँगवाई गयी पुस्तकें
  1. सफेद लिबास वाली लड़की – अवनी दोशी | अनुवाद: सुचिता मित्तल
  2. एक काली लड़की – ताराशंकर बंद्योपाध्याय
  3. डॉक्टर देव – अमृता प्रीतम
  4. पटरानी – बिमल मित्र
  5. कोई शिकायत नहीं – दत्त भारती
  6. The Kid who came from space – Ross Welford
  7. जादुई बाल कहानियां – सत्यजित राय | अनुवाद: श्वेता भट्ट
  8. The stationary shop of Tehran – Marjan Kamali
  9. A man called Ove – Fredrick Backman
  10. The lost book shop – Evie Woods
  11. The Covenant of Water – Abraham Vergese
  12. The Highway Murders – Sourabh Mukherjee
  13. The house that spoke – Zuni Chopra
  14. Manjhis Mayhem – Tanuj Solanki
  15. द नागा स्टोरी – सुमन बाजपेयी
  16. बीच में विनय – स्वयं प्रकाश
  17. परियों के बीच – रूथ वनीता
  18. आदमी स्वर्ग में – विष्णु नागर
  19. धुएँ की लकीर – किशोर साहू
  20. निशे:ष: बंटवारे में औरत – मधुर कपिला
  21. दुड़िया: तेरे जलते हुए मुल्क में – विश्वास पाटील | अनुवाद: रवि बुले
  22. बिखरे तिनके – से वा यात्री
  23. से. रा. यात्री की लोकप्रिय कहानियां
  24. Uncivil Acts – Carolyn Keene
नैशनल बुक ट्रस्ट से ली गयीं किताबें
राष्ट्रीय पुस्तक न्यास से मँगवाई गयी पुस्तकें
  1. मेरी यादों का पहाड़ – देवेंद्र मेवाड़ी
  2. A wet summer day – Ada Bhansalo
फ्लाईड्रीम्स प्रकाशन से ली गयी किताबें
फ्लाईड्रीम्स प्रकाशन से मँगवाई पुस्तकें
फ्लाईड्रीम्स प्रकाशन से मँगवाई पुस्तकें
  1. बालू और मलंगा – डॉक्टर प्रमोद कुमार अग्रवाल
  2. मैं हूं छुटकू – डॉ मंजरी शुक्ला

तो यह थीं वो किताबें जो जुलाई 2024 में संग्रह में जुड़ीं। क्या आपने जुलाई में कुछ खरीदा? बताइएगा जरा।

About विकास नैनवाल 'अंजान'

मैं एक लेखक और अनुवादक हूँ। फिलहाल हरियाणा के गुरुग्राम में रहता हूँ। मैं अधिकतर हिंदी में लिखता हूँ और अंग्रेजी पुस्तकों का हिंदी अनुवाद भी करता हूँ। मेरी पहली कहानी 'कुर्सीधार' उत्तरांचल पत्रिका में 2018 में प्रकाशित हुई थी। मैं मूलतः उत्तराखंड के पौड़ी नाम के कस्बे के रहने वाला हूँ। दुईबात इंटरनेट में मौजूद मेरा एक अपना छोटा सा कोना है जहाँ आप मेरी रचनाओं को पढ़ सकते हैं और मेरी प्रकाशित होने वाली रचनाओं के विषय में जान सकते हैं।

View all posts by विकास नैनवाल 'अंजान' →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *