चलना

Image by Free-Photos from Pixabay
चलना ही है मेरी नियति
चलना ही है मेरी फितरत
चाह कर भी नहीं पाता हूँ ठहर
करता हूँ कोशिश तो धकेल देती है ज़िन्दगी मुझे आगे
रोती है यह किसी ज़िद्दी बच्चे की तरह
अपनी इच्छाओं और आकांक्षाओं का बोझ लादती है मुझ पर
मैं बढ़ चलता हूँ उन्हें पूरा करने को
अपनी ठहराव की चाहत हो त्यागकर
क्योंकि
चलना ही है मेरी नियति है
चलना ही है मेरी मजबूरी
मैंने सुना है
जो रहता है जड़ वो मर जाता है
इसलिए चलते रहना है मुझे
ताकि रहे अहसास अपने जिंदा होने का
फिर भले ही मूँदनी पड़े मुझे अपनी आँखें
बन्द करने पड़े अपने कान
ध्यान हो बस चलने पर
उठते गिरते कदमों पर
उठती गिरती साँसों पर
अपनी कभी पूरी न होने वाली इच्छाओं पर 
न देखूँ जो हो रहा है आसपास
न सोचूँ कुछ भी
बस रहूँ चलता
क्योंकि 
चलना ही है मेरी नियति 
चलना ही है मेरी इच्छा

©विकास नैनवाल ‘अंजान’

About विकास नैनवाल 'अंजान'

मैं एक लेखक और अनुवादक हूँ। फिलहाल हरियाणा के गुरुग्राम में रहता हूँ। मैं अधिकतर हिंदी में लिखता हूँ और अंग्रेजी पुस्तकों का हिंदी अनुवाद भी करता हूँ। मेरी पहली कहानी 'कुर्सीधार' उत्तरांचल पत्रिका में 2018 में प्रकाशित हुई थी। मैं मूलतः उत्तराखंड के पौड़ी नाम के कस्बे के रहने वाला हूँ। दुईबात इंटरनेट में मौजूद मेरा एक अपना छोटा सा कोना है जहाँ आप मेरी रचनाओं को पढ़ सकते हैं और मेरी प्रकाशित होने वाली रचनाओं के विषय में जान सकते हैं।

View all posts by विकास नैनवाल 'अंजान' →

0 Comments on “चलना”

  1. गतिशीलता जीवन और उन्नति की प्रतीक है इसलिए चलते रहिए ..यही जिन्दगी है । खूबसूरत सृजन ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *